पति ने पत्नी के सिर पर ईंट से किया हमला : पढ़े पूरी खबर
अम्ब,VON NEWS: उपमंडल की ग्राम पंचायत पंजोआ लडोली के वार्ड नंबर-5 में एक अन्य राज्य के मजदूर ने पत्नी के सिर पर ईंट से हमला कर उसकी हत्या कर दी, जबकि आरोपित खुद को भी बुरी तरह से घायल है। महिला की पहचान 27 वर्षीय गुड्डो पत्नी वली मुहम्मद निवासी बिल्सी तहसील खितौना उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। जबकि उसके आरोपित पति को उपचार के लिए सिविल अस्पताल अम्ब भेजा गया है।
आरोपित वली मुहम्मद 29 पुत्र लाला मुहम्मद अपनी पत्नी व चार बच्चों के साथ जनवरी में ही पंजोआ में मजदूरी करने आया था। बताया जा रहा है कि आरोपित पहले भी अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। शानिवार रात को वह टीवी देखने के बाद अपनी पत्नी व बच्चों के साथ कमरे में सो गया। देर रात आरोपित का अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हो गया। जिस कारण आरोपित ने कमरे में पड़ी ईंट से उसके सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है आरोपित ने खुद को भी चोट पहुंचाई व इसके बाद मौके से फरार हो गया। जिसे उसके साथ वाले कमरे रह रहे रिश्तेदारों ने पकड़ कर काबू किया।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: नालागढ़ और झाड़माजरी क्षेत्र सील जाने क्यों: पढ़े खबर !