पंजाब में कोरोना संकट / राज्य में एक ही दिन में 21 मामले पॉजिटिव आए !

जालंधर VON NEWS. पंजाब में कोरोना संक्रमण की वजह से हर तरफ हड़कंप मचा हुआ है। राज्य में बीते 24 घंटे में 21 नए पॉजिटिव केस सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 151 हो गई है। इनमें से 11 की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा जहां 20 लोग ठीक होकर होमक्वारैंटाइन हैं, वहीं फिलहाल 120 लोग उपचाराधीन हैं। सबसे ज्यादा हालत मोहाली जिले की है। यहां जिले में कुल 48 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं तो इनमें से शुक्रवार को 10 नई एंट्री के साथ 26 अकेले गांव जवाहरपुर से सामने आए हैं।

  • शुक्रवार को मोहाली जिले में 11, पठानकोट में 8, जबकि जालंधर और संगरूर में एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है।
  • अब तक मोहाली में सबसे ज्यादा 48, नवांशहर में 19, पठानकोट में 15, जालंधर में 12, मानसा और अमृतसर में 11-11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
  • लुधियाना में 10, होशियारपुर में 7, मोगा में 4, रोपड़ में 3, फतेहगढ़ साहिब, संगरूर, बरनाला और फरीदकोट में 2-2 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा कपूरथला, पटियाला और मुक्तसर में भी एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं।

अब तक हुई 11 मौतों का ब्यौरा, कहां कब ली कोरोना ने जान

  • सबसे पहले 18 मार्च को नवांशहर जिले के गांव पठलावा के 70 वर्षीय बुजुर्ग पाठी की मौत हुई, जो बीते दिनों जर्मनी से आया था।
  • उसके संपर्क में आने के चलते 29 मार्च को होशियारपुर गांव मोरांवाली के बुजुर्ग पाठी की मौत हो गई। नवांशहर के बुजुर्ग पाठी के संपर्क में आया यह पाठी अमृतसर में भर्ती कराया गया था।
  • 30 मार्च को लुधियाना की 42 साल की महिला की पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल में भर्ती कराए जाने और संक्रमण की पुष्टि होने के कुछ ही घंटे बाद मौत हो गई थी।
  • 31 मार्च को चंडीगढ़ पीजीआईएमईआर में भर्ती मोहाली के 65 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
  • 2 अप्रैल को अमृतसर में भर्ती श्री हरिमंदिर साहिब के पूर्व रागी का भी निधन हो गया। हालांकि 20 मार्च को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन दोबारा तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया तो 1 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
  • 5 अप्रैल को लुधियाना के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती 69 साल की महिला ने दम तोड़ दिया, जो 31 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराई गई थी और 2 अप्रैल को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
  • इसी दिन पठानकोट जिले के सुजानपुर की 75 वर्षीय महिला की भी मौत हो गई। यह जिले का पहला पॉजिटिव केस था। महिला को 1 अप्रैल को पठानकोट से अमृतसर रेफर किया गया था। चार अप्रैल को उसे कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
  • इसके बाद 6 अप्रैल को अमृतसर में नगर निगम से रिटायर हो चुके 65 साल के एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। हालांकि पहले उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी, 5 अप्रैल को दोबारा भर्ती कराए जाने पर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
  • 8 अप्रैल को पीजीआईएमईआर में भर्ती रोपड़ के 55 वर्षीय पहले संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई। जिले के गांव चतामली के इस व्यक्ति को शुगर के चलते 2 अप्रैल को भर्ती कराया गया था। कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद सैंपल लिया तो सकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
  • इसके कुछ ही घंटे बाद 9 अप्रैल गुरुवार की सुबह जालंधर में कांग्रेसी नेता के 59 वर्षीय पिता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बुधवार शाम को ही उनके कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला था। उसके बाद से वह सिविल अस्पताल के कोरोना वार्ड में वेंटीलेटर पर थे।
  • मोहाली के आस्‍था एनक्‍लेव 74 साल की महिला की मौत 8 अप्रैल को मौत हो गई थी, लेकिन इसकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई है। पहले इस महिला को कोरोना टेस्‍ट में निगेटिव बताकर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया था। 8 अप्रैल को अचानक उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसका नमूना जांच के लिए भेजा गया था।
  • VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी  व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक  श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।

    यह भी पढ़े:

  • पहले 28 दिन में 93 केस सामने आए थे, अब 10 दिन में 561 लोगों तक पहुंचा संक्रमण !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button