पहले 28 दिन में 93 केस सामने आए थे, अब 10 दिन में 561 लोगों तक पहुंचा संक्रमण !
जयपुर VON NEWS: राजस्थान में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा हर दिन बढ़ता जा रहा है। जहां पूरे मार्च में कोरोना संक्रमण के 93 मामले सामने आए थे। वहीं पिछले दस दिनों में आंकड़ा 500 के पार पहुंच गया है। प्रदेश के 33 में से 24 जिले इसकी चपेट में आ चुके हैं। संक्रमण की चेन सबसे तेज जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, बांसवाड़ा में सामने आए है। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित 8 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
3 मार्च को सामने आया था पहला केस
इस तरह राजस्थान में बढ़ता गया आंकड़ा
- 3 मार्च : इटली का व्यक्ति पॉजिटिव मिला। यह प्रदेश का पहला केस था।
- 31 मार्च: जिसके बाद 31 मार्च तक अलग-अलग शहरों में कुल 93 केस सामने आए।
- 1 अप्रैल: महीने की शुरुआत के साथ ही 1 अप्रैल को 27 नए संक्रमित सामने आए। जिसके बाद आंकड़ा सीधा 120 हो गया।
- 2 अप्रैल: इस दिन 13 नए रोगी संक्रमित मिले। इसमें 7 जयपुर के रामगंज से थे। वहीं 2 जोधपुर, 1 उदयपुर और 3 तब्लीगी जमात से थे।
- 3 अप्रैल: इस दिन सबसे ज्यादा 46 नए कोरोना पॉजिटिव लोग मिले। जिसमें 31 तब्लीगी और 9 ईरान से लौटे भी शामिल हैं।
- 4 अप्रैल: 25 नए केस सामने आए। बांसवाड़ा में पहली बार 2 पॉजिटिव मिले। कुल आंकड़ा 204 पर पहुंचा।
- 5 अप्रैल: 60 नए लोग पॉजिटिव मिले। इसमें 82 साल के बुजुर्ग भी शामिल थे। जिनकी रिपोर्ट आने से पहले रात 12.16 मिनट पर मौत हो गई थी।
- 6 अप्रैल:35 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जिसके बाद कुल संक्रमित लोगों की संख्या 301 पर पहुंच गई।
- 7 अप्रैल: 42 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जैसलमेर में सबसे ज्यादा 14 पॉजिटिव मामले सामने आए।
- 8 अप्रैल: 40 नए पॉजिटिव लोग मिले। इसमें से 23 जयपुर में संक्रमित मिले।
- 9 अप्रैल: सबसे ज्यादा 80 लोग संक्रमित मिले। जिसके चलते राजस्थान में कोरोनो संक्रमित लोगों का आंकड़ा 463 पहुंच गया है।
- 10 अप्रैल: 98 नए मामले सामने आए। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 561 पहुंच गया।
- राजस्थान के 24 जिलों में कोरोना, सबसे ज्यादा 170 जयपुर में
शहर संक्रमित जयपुर 223 (2 इटली के नागरिक) जोधपुर 81 (इसमें 38 ईरान से आए) जैसलमेर 39 (इसमें 12 ईरान से आए) झुंझुनूं 31 भीलवाड़ा 28 टोंक 27 बांसवाड़ा 24 बीकानेर 20 कोटा 19 झालावाड़ 12 चूरू 11 भरतपुर 9 अलवर 6 दौसा 7 डूंगरपुर 5 अजमेर 5 उदयपुर 4 पाली 2 प्रतापगढ़ 2 करौली 2 बाड़मेर 1 नागौर 1 धौलपुर 1 सीकर 1 कुल 561
राजस्थान में कोरोना संक्रमण का पहला केस तीन मार्च को जयपुर में इटली के नागरिक में सामने आया था। इसके बाद उसकी पत्नी भी पॉजिटिव पाई गई थी। 31 मार्च तक ये आंकड़ा कुल 93 पर पहुंचा था। इसके बाद सिर्फ तीन दिन में 4 अप्रैल को 200 के पार पहुंच गया। वहीं दो दिन बाद ही 6 अप्रैल को कुल संक्रमित लोगों की संख्या 300 के पार हो गई। 9 अप्रैल को एक साथ 80 केस आने से ये आंकड़ा 450 के पार पहुंचा। इसके बाद 10 अप्रैल को 500 का आंकड़ा भी पूरा हो गया।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: