छुपे हुए जमातियों/संदिग्धों की सूचना हेतु आज एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया !
देहरादून VON NEWS: उत्तराखंड पुलिस ने छुपे हुए जमातियों/संदिग्धों की सूचना हेतु आज एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है ।
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने यह नंबर जारी करते हुए अनुरोध किया कि कोई भी किसी भी समय इस नम्बर पर फ़ोन करके जमातियों/ संदिग्धों के बिषय में जानकारी दे सकता है व उसका नाम गुप्त रखा जाएगा ।
01352722145 पर से देहरादून पुलिस को जमातियों व संदिग्धों की जानकारी । आपका नाम रहेगा गुप्त ।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: