नहीं मिली एंबुलेंस तो बुग्गी पर लेकर आए अस्पताल !
VON NEWS: लॉकडाउन के चलते लोगों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। बोरौली गांव निवासी होशियार शर्मा ने बताया कि उनका भाई बृहस्पतिवार रात छत से गिर पड़ा। इस घटना के बाद से पूरे परिवार में अफरातफरी मच गई। उन्होंने बताया कि उनके भाई की पसली और पैर की हड्डी में फैक्चर हो गया। गांव से अस्पताल ले जाने के लिए कोई वाहन न होने के कारण उन्होंने ११२ नंबर पर कॉल की। ताकि एंबुलेंस बुला सके जिससे वह अपने भाई को अस्पताल पहुंचाकर उसका इलाज करवाएं। लेकिन कई बार मिलाने के बाद भी ११२ पर कॉल नहीं मिली।
उधर उनके भाई की हालत बिगड़ती जा रही थी और वह दर्द से कराह रहे थे। कोई उपाय न देखकर होशियार शर्मा अपने परिजनों की सहायता से भाई को चारपाई समेत बुग्गी पर लाद लिया और खुर्जा स्थित निजी अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे। होशियार शर्मा ने बताया कि लॉक डाउन के चलते कोई वाहन भी ऐसा नहीं मिला जिससे वह अपने भाई को अस्पताल ले जा सकते थे। इस लिए उन्हें बुग्गी का सहारा लेना पड़ा।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: