सड़क पर पड़े दो-दो हजार के नोटों को देख इधर-उधर भागने लगे लोग !
VON NEWS: बुध विहार इलाके में बृहस्पतिवार बीच बाजार सड़क पर पड़े दो-दो हजार रुपये के नोटों को देखकर लोग दूर भागने लगे। दरअसल किसी ने नोट देखकर यह अफवाह फैला दी कि कोरोना फैलाने की साजिश के तहत किसी ने थूक लगाकर नोटों को सड़क पर गिराया है। जो भी नोट उठाएगा उसे कोरोना हो जाएगा। इसका वीडियो भी वायरल कर दिया गया।
पुलिस के मुताबिक सभी नोट श्याम विहार कालोनी, बुध विहार निवासी मृत्युंजय शर्मा के थे। मृत्युंजय शर्मा ने बृहस्पतिवार दोपहर को एसबीआई के एटीएम से 20 हजार रुपये निकाले थे।
जल्दबाजी के चक्कर में उसके दो-दो हजार के कई नोट सड़क पर गिर गए। मृत्युंजय तो वहां से चला गया, लेकिन किसी ने नोटों में कोरोना होने की अफवाह फैला दी। फिर क्या मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग नोटों को देखकर इधर-उधर भागने लगे।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: