अपहरण के बाद किशोरी की हत्या !
VON NEWS: फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय किशोरी का शव गांव के ही बगल में गेहूं के खेत में गुरुवार देर रात एक बजे पुलिस ने बरामद किया है। किशोरी 8 अप्रैल की रात को घर से अचानक लापता हो गई थी। परिजन लोकलाज के डर से मामले को दबाए थे। अचानक गांव के ही संदिग्ध आरोपी के गुरुवार रात दिखाई देने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक योगेंद्र मलिक मौके पर पहुंचे। थानेदार नागेंद्र नागर ने बताया थाने में लापता होने की कोई सूचना नहीं दी थी। सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गई है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
मेरठ में हॉटस्पॉट इलाकों की ड्रॉन से निगरानी यूपी में 427 हुई संक्रमितों की संख्या !