हॉटस्पॉट क्षेत्रों को सेक्टरों में बांटकर तैनात करें मजिस्ट्रेट!

VON NEWS: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 जिलों में सील किए गए हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों को सेक्टरों में बांटकर उनमें मजिस्ट्रेट तैनात करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सील किए गए सभी कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल, सैनिटाइजेशन व डोर स्टेप डिलीवरी टीमों का आवागमन ही मान्य होगा। उन्होंने सील किए गए क्षेत्रों में सर्विलांस गतिविधियों को बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री बृहस्पतिवार को अपने आवास पर लॉकडाउन की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में सघन रूप से स्वच्छता अभियान चलाया जाए। इन क्षेत्रों में सभी तरह के प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहेंगे। उन्होंने कोविड-19 के बचाव व उपचार में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों, पीपीई किट, वेंटीलेटर, ट्रिपल लेयर मास्क, और एन-95 मास्क के निर्माण की स्थिति की भी समीक्षा की।अफसरों के साथ बैठक करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रदेश में इनका उत्पादन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना तथा राज्य सरकार द्वारा गरीबों के भरण-पोषण के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए पात्र लाभार्थियों को शीघ्र लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने नगर निकायों, पंचायत संस्थाओं, जल निगम, फायर ब्रिगेड तथा अन्य संस्थाओं के वाहनों से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सघन रूप से स्वच्छता व सैनिटाइजेशन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में मुख्य सचिव आरके तिवारी समेत टीम-11 के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

सरकारी अस्पतालों के वेंटिलेटर का ऑडिट कराएं

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी राजकीय अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध वेंटिलेटर का ऑडिट करा लिया जाए। उन्हें क्रियाशील स्थिति में रखा जाए। पीपीई किट, इंफ्रारेड थर्मामीटर, आइसोलेशन बेड, क्वारंटीन बेड, सैनिटाइजर, एन-95 मास्क, ट्रिपल लेयर मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

मास्क या फेस कवर लगाने का व्यापक प्रचार करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में क्वारंटीन किए गए सभी लोगों से सीएम हेल्पलाइन ‘1076’ के माध्यम से संपर्क कर उनकी कुशलता की जानकारी ली जाए। घर से बाहर निकलने पर हर व्यक्ति द्वारा फेस कवर, मास्क का प्रयोग करने या चेहरे को कपड़े, रुमाल, गमछा, दुपट्टे से अनिवार्य रूप से ढके जाने के आदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि आरोग्य सेतु मोबाइल एप डाउनलोड कर खुद को सुरक्षित रखने का भी व्यापक प्रचार करें।

VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी  व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक  श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:

आइसोलेशन में रखे गए लोगों की हुई ‘जिओ फेंसिंग !

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button