5 राज्य व UT पूरी तरह संक्रमित हो सकते हैं : पढ़ें पूरी खबर !

VON NEWS: दुनिया के अन्य देशों के साथ ही भारत में भी कोरोना वायरस या कोविड-19 (COVID-19) का खतरा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। गुरुवार (9 अप्रैल 2020) की दोपहर तक देश के 31 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 285 जिले कोरोना वायरस की चपेट में हैं। इनमें पांच राज्य व केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं,

जिनके सभी 30 जिले अथवा शहर कोरोना वायरस का प्रकोप झेल रहे हैं। वहीं 31 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 730 जिलों अथवा शहरों में से 445 ऐसे हैं, जहां अब तक कोरोना वायरस की एंट्री नहीं हुई है। पांच राज्य व केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं, जो कोरोना के संक्रमण से फिलहाल एकदम अछूते हैं। यहां देखें- गुरुवार (9 अप्रैल 2020) की दोपहर तक कोरोना संक्रमण झेल रहे !

VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी  व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक  श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:

सोने की वायदा और वैश्विक कीमतों में उछाल !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button