कोशिका आधारित उपचारों में होगा सुधार !
VON NEWS: शोधकर्ताओं ने एक आर्टिफिशियल प्रोटीन विकसित किया है, जो जीवित कोशिकाओं में जीन और अणुओं की कार्यप्रणाली को नियंत्रित कर सकता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि इसके जरिये बेहद जटिल रसायनों और बायोलॉलिकल सिस्टम के व्यवहार को भी बदला जा सकता है।
जर्नल साइंस में प्रकाशित अध्ययन में वैज्ञानिकों ने बताया है कि नए प्रोटीन की मदद से मनुष्य के इम्यूनिटी सिस्टम (प्रतिरक्षा प्रणाली) की टी कोशिकाओं के जीन की गतिविधियों को नियंत्रित किया जा सकता है। इससे भविष्य में सेल यानी कोशिका आधारित उपचारों की सुरक्षा और स्थायित्व में भी सुधार हो सकता है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
डोनेट किए करोड़ों रुपये विजेता टीम ने कोरोना से लड़ने के लिए !