सीमाओं पर जवानों की तैनाती में कोई कमी नहीं:
नई दिल्ली,VON NEWS: देश में कोरोना वायरस की महामारी के बीच बीएसएफ के महानिदेशक एसएस देसवाल ने कहा है कि सीमाओं पर सुरक्षाबलों की सतर्कता बनी हुई है और ऐसे ममय सीमा पर जवानों की तैनाती से कोई कमी नहीं की गई है।
एसएस देसवाल के पास डीजी आईटीबीपी होने के अलावा डीजी बीएसएफ का अतिरिक्त प्रभार भी है। एएनआइ से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश में मौजूदा हालात के बीच सेना जरूरतमंदों की सेवा कर रही है, लेकिन सीमा पर तैनाती किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हुई है।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के आदेश पर कोविड-19 की वजह से जारी लॉकडाउन के दौरान स्थानीय प्रशासन की मदद के लिए विभिन्न राज्यों में BSF इकाइयों को तैनात किया गया है।
बीएसएफ के सभी स्वरूपों को निर्देश जारी किए गए हैं कि को जवान पहले से छुट्टी पर हैं, उनकी छुट्टी को 21 अप्रैल तक बढ़ाया जाए। उन्हें टेलीफोन पर हर निर्देशों के बारे में सूचित किया जाए। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण केंद्रों के लिए इसी तरह के निर्देश दिए गए हैं जहां प्रशिक्षण कार्यक्रम पहले से ही चल रहे थे।
मंगलवार को बीएसएफ ने एक अलर्ट जारी कर कहा था कि 21 अप्रैल से पहले कोई मूवमेंट नहीं की जाए। बीएसएफ के सभी फॉर्मूलेशन को निर्देश जारी किया गया था कि जो जवान पहले से छुट्टी पर हैं उनकी छुट्टियों को 21 अप्रैल तक बढ़ा दिया जाए।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: Covid-19 का मरीज मिलने से सील हुईं अंकिता लोखंडे की बिल्डिंग