लॉकडाउन के कारण बरेली में फंस गया था लखनऊ का युवक, गेस्ट हाउस में लगाई फांसी
VON NEWS: लॉकडाउन के कारण बरेली में तीन हफ्ते से फंसे लखनऊ के एक युवक ने मंगलवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक सुभाषनगर क्षेत्र स्थित एक गेस्ट हाउस में रुका हुआ था और लखनऊ वापस जाना चाहता था, मगर पूरा क्षेत्र सील होने के कारण जा नहीं सका।
सुभाष नगर क्षेत्र में जंक्शन चौकी के पास स्थित क्लासिक गेस्ट हाउस में 18 मार्च को लखनऊ निवासी एक युवक ठहरा था। गेस्ट हाउस के मैनेजर नदीम ने बताया कि वह किसी काम के सिलसिले में आया था, लेकिन लॉकडाउन लागू होने के कारण यहीं फंस गया।
काफी देर तक जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो कर्मचारी ने खिड़की से अंदर झांका। उसने देखा कि युवक का शव पंखे के सहारे लटक रहा था। सुभाष नगर चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह ने बताया कि कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को निकाला गया।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: Vodafone Idea का नया ऑफर, SMS और मिस्ड कॉल के जरिए करें रिचार्ज: