CGHS कार्ड की वैधता की सीमा बढ़ाई
नई दिल्ली,VON NEWS: लॉकडाउन के बीच केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक राहत भरी खबर आई है। लॉकडाउन और इसकी परेशानियों को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक अहम लेते हुए केंद्रीय कर्मचारियों के इस्तेमाल आने वाली स्वास्थ्य सुविधा CGHS कार्ड की वैधता की सीमा बढ़ा दी है, अभी तक इसकी वैधता 31 मार्च थी।
अब इसकी अंतिम समय सीमा को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। सरकार के इस फैसले ने देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा होगा और वो देश के विभिन्न अस्पतालों और डिस्पेंसरी में इलाज करा सकेंगे। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय ने आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए देश भर में
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन घोषित किया है। इसकी वजह से सरकारी दफ्तरों में कर्मियों की उपस्थिति काफी कम या नहीं भी है। ऐसे में कर्मचारियों के लिए इस समय कार्ड का नवीनीकरण करा पाना संभव नहीं है। इस वजह से इस कार्ड की समय सीमा को बढ़ाया जा रहा है।
मंत्रालय ने अपने आदेश में लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर भी जोर दिया है। इसके साथ ही सरकार ने एक और सुविधा देते हुए CGHS कार्डधारकों को लॉकडाउन की अवधि के दरमियान अपने निकटतम शासकीय डिस्पेंसरी और स्वास्थ्य केंद्रों में उपचार सहित किसी अन्य कार्य के लिए जाने की भी मंजूरी दे दी है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडिया पोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: बिल्लियों में फैल सकता है कोरोना वायरस