बिल्लियों में फैल सकता है कोरोना वायरस
नई दिल्ली,VON NEWS: दुनियाभर में 80 हजार से अधिक लोगों की जान ले चुके कोरोना वायरस को लेकर अब एक नया मामला सामने आया है। दुनियाभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के बीच बुधवार को प्रकाशित हुए एक अध्ययन में कहा गया है कि डब्ल्यूएचओ ने ये संकेत दिया है कि कोरोना वायरस से बिल्लियां संक्रमित हो सकती हैं लेकिन, कुत्ते इससे सुरक्षित हैं। बुधवार को प्रकाशित एक अध्ययन में ये बात सामने आई। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि यह मनुष्यों और पालतू जानवरों के बीच वायरस के संचरण पर करीब से नज़र रखेगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुधवार को कहा कि वह अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि स्वास्थ्य संकट में पालतू जानवरों की भूमिका को और करीब से देखा जा सके।
साइंस जर्नल की वेबसाइट पर प्रकाशित अध्ययन में पाया गया कि सीओआरवीआईडी -19 बीमारी का कारण बनने वाले वायरस के वैज्ञानिक शब्द SARS-CoV-2 से फेरेट्स भी संक्रमित हो सकते हैं। शोधकर्ताओं ने पाया कि कुत्तों मुर्गियों, सूअरों और बत्तखों के वायरस से सेंक्रमित होने की संभावना नहीं है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: काउंटी क्रिकेटर्स को मिलेगी कम सैलरी