Samsung ने एक साथ लॉन्च किए तीन नए स्मार्टफोन !
VON NEWS:Samsung ने अपने यूजर्स को सरप्राइज देते हुए एक साथ तीन स्मार्टफोन Galaxy A21, Galaxy A11 और Galaxy A01 को लॉन्च किया है
- Google के कर्मचारी अपने लैपटॉप्स में नहीं कर सकते Zoom ऐप का इस्तेमाल: रिपोर्ट
- TRAI ने टेलिकॉम कंपनियों को लगाई फटकार
- Samsung Galaxy A51 5G और Galaxy A71 5G हुए लॉन्च
Samsung ने एक साथ लॉन्च किए तीन नए स्मार्टफोन

Samsung ने एक साथ तीन नए स्मार्टफोन Galaxy A21, Galaxy A11 और Galaxy A01 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। ये तीनों स्मार्टफोन फिलहाल यूएस में सेल के लिए उपलब्ध होंगे। लेकिन जल्द ही भारत में भी दस्तक दे सकते हैं। हालांकि कंपनी ने भारत में इनकी उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
Gmail सर्विस डाउन होने से यूजर्स को हुई परेशानी

दुनियाभर में कई यूजर्स को Gmail पर मेल सेंड और रिसीव करने की काफी परेशानी हो रही है। इसकी शिकायत यूजर्स ने Twitter पर शेयर की। जिसके बाद कंपनी ने यूजर्स को आश्वासन देते हुए स्पष्ट किया कि जल्द ही यह समस्या ठीक हो जाएगी।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: