Hrithik Roshan के लिए कस्टमाइज कर बनाया आलीशान !

VON NEWS; बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन अपने स्टाइलिश लुक और डांस के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। दुनिया के टॉप हैंडसम पुरुषों की लिस्ट में शामिल Hrithik Roshan को कारों का खासा शौक है, जिसके चलते उन्होंने अपने कलेक्शन में Mercedes-Benz, Rolls-Royce Ghost, Mini Cooper S, Range Rover जैसी कई शानदार कारें शामिल हैं।

हाल ही में DC2 Design ने ऋतिक रोशन के Mercedes-Benz V-Class को पूरी तरह से कस्टमाइज किया है। DC2 Design ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कस्टमाइज की तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें इसका इंटीरियर नजर आ रहा है जो कि किसी महल से कम नहीं लग रहा है।

को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था और यह लग्जरी एमपीवी अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार जैसे अभिनेताओं के पास भी और अब Hrithik Roshan ने इसका फुल कस्टमाइज वर्जन लिया है। DC ने इसके कैबिन को पूरा चेंज कर दिया और इसे एक लग्जरी सूट में तब्दील कर दिया है। इसके इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं, जिससे यह पहले से भी ज्यादा लग्जरी हो गई है। कस्टमाइज V-Class में चार सीटिंग ऑप्शन दिया गया है, जो कि एक दूसरे के आमने-सामने हैं। सीट्स पर बेहतरीन लैदर का इस्तेमाल किया गया है। यह सीट्स इलेक्ट्रिकली पावर्ड हैं और 170 डिग्री तक जा सकती हैं। इंटीरियर में वुड और क्रोम का डिजाइन नजर आता है।

VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी  व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक  श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:

सरकार ने बदली कोरोना टेस्ट की गाइडलाइन,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button