भारत में कोरोना से 24 घंटे में 17 की मौत
नई दिल्ली,VON NEWS: भारत में कोरोना वायरस ( COVID19) संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 540 नए मामले दर्ज हुए हैं। वहीं, इस दौरान 17 लोगों की मौत हुई। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 5734 पहुंच गया है।
वहीं, इस जानलेवा वायरस से अब तक 166 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, 473 लोग अब तक ठीक भी हो चुके हैं। इस तरह भारत में कोरोना वायरस के मौजूदा केस 5095 हैं। देशभर में लॉकडाउन के बावजूद मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इसलिए उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और दिल्ली के कुछ हॉटस्पॉट को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।
भारत में अब कोरोना वायरस की जांच में तेजी आई है, इससे भी मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक, देश में अब तक 1,21,271 लोगों की जांच की गई है। मंगलवार को एक दिन में 13,345 जांच की गई, जिसमें से 2,267 जांच निजी लैबों में हुई। आइसीएमआर के तहत 139 लैब संचालित हैं, जबकि 65 निजी लैब को भी जांच करने की अनुमति दी गई है। आइसीएमआर ने सभी सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों से भी कोरोना जांच की सुविधा स्थापित करने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन करने को कहा है।
गौरतलब है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस(COVID-19) से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 15 लाख के पार पहुंच गया है। अब तक कुल 1,500,830 लोग इस जानलेवा वायरस की गिरफ्त में आ चुके हैं और ये आंकड़ा लगातार बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। वहीं, कोविड-19 से संक्रमित होकर मारे जाने वाले लोगों का आंकड़ा 87,706 पहुंच गया है। सबसे ज्यादा मामले अमेरिका(423,135 ) में सामने आए हैं। इसके बाद स्पेन(146,690) और इटली(139,422) का नंबर है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: 15 मई तक बंद रह सकती हैं स्कूल कॉलेज समेत ये जगहें : मंत्रियों के समूह की सिफारिश