Redmi 8A Dual का सिक्योरिटी सिस्टम कंपनी ने जारी किया नया अपडेट !
VON NEWS: Xiaomi ने अपने लो बजट स्मार्टफोन Redmi 8A Dual के लिए नया अपडेट जारी किया है और इसके साथ ही अब फोन को मार्च एंड्राइड सिक्योरिटी पैच भी प्राप्त होगा। जो कि फोन की सिक्योरिटी को पहले की तुलना में अधिक बेहतर बनाने में सक्षम है। Redmi 8A Dual को भारतीय बाजार में इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। कंपनी का ये लो बजट स्मार्टफोन कई दमदार फीचर्स से लैस है। भारतीय यूजर्स इस स्मार्टफोन को 6,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।
Redmi 8A Dual को मिले नए अपडेट की बात करें तो Mi Community पर इसकी जानकारी दी गई है। जिसके मुताबिक फोन के लिए मार्च एंड्राइड सिक्योरिटी पैच जारी किया गया है। ये फोन के सिस्टम को पहले की तुलना में अधिक मजबूत और सिक्योर बनाता है। वर्जन नंबर MIUI 11.0.6.0.PCQINXM के साथ आने वाले इस अपडेट का साइज 232MB है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।यह भी पढ़े: