Hero MotoCorp ने वारंटी और फ्री सर्विस की अवधि बढ़ाई!
VON NEWS: दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल और स्कूटर निर्माता कंपनी है, ने अपने टू-व्हीलर्स की वारंटी और फ्री सर्विसेज को 30 जून 2020 तक बढ़ा दिया है। कंपनी ने यह फैसला देशभर में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते लॉकडाउन की वजह से लिया है। हीरो मोटोकॉर्प के एक बयान के अनुसार कंपनी ने अपने सभी मौजूदा ग्राहकों के लाभ के लिए ऐसी सेवाओं का विस्तार किया है जो लॉकडाउन अवधि के दौरान समाप्त हो रही थीं। हीरो के अनुसार इन सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए बढ़ाया गया है कि सभी ग्राहक सामाजिक दूरी बनाए रखें और हड़बड़ी में डीलरशिप पर जाने की आवश्यकता ना करें।
अतिरिक्त सर्विसेज में सभी फ्री सर्विस मौजूद हैं जो 21 मार्च और 30 अप्रैल के बीच समाप्त हो रही है। ये सर्विसेज जॉयराइड (वार्षिक रखरखाव अनुबंध) के दौरान आती है और ये 21 मार्च और 30 अप्रैल के बीच समाप्त हो रही हों और साथ ही उन वाहनों के लिए जिनका इस लॉकडाउन अवधि के दौरान वारंटी खत्म हो रहा हो। इन सभी को कंपनी ने 30 जून 2020 तक बढ़ा दिया है। Hero MotoCorp ने रोड साइड असिस्टेंस को भी बढ़ा दिया है जहां स्थानीय अधिकारियों द्वारा अनुमति दी गई है। इसके साथ ही कंपनी 24×7 टोल-फ्री कस्टम हेल्पलाइन नंबर (18002660018) को जारी कर रही है जिसके चलते सेल्स, आफ्टर-सेल्स, सर्विस, वारंटी और दूसरे सपोर्ट का सपोर्ट मिल सके।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: