28 दिन तक डीप फ्रीजर में जिंदा रहता है कोरोना !
VON NEWS: लॉकडाउन के दौर में फ्रिज और डीप फ्रीजर आम लोगों व दुकानदारों के लिए बहुत काम की चीज बन गई है। मगर यह काम की चीज कोरोना वायरस के आराम की चीज बन गई है। घरों से लेकर बड़े-बड़े मेगा स्टोरों में सामान तो रखने के लिए रखे गए डीप फ्रीजर कोरोना वायरस की शरणस्थली बन गए हैं। गार्जियन के अनुसार अमेरिका के ग्लैडस्टोन इंस्टीट्यूट ने लोगों से अपील की है कि वे अपने फ्रिज और डीप फ्रीजर साफ करें। साथ ही उसमें रखा गया सामान भी दिन में दोबारा साफ करें, ताकि वायरस के संक्रमण को पूरी तरह खत्म किया जा सके।
शोधकर्ताओं ने दी चेतावनी : कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण दुनियाभर में चार अरब 80 करोड़ लोग लॉकडाउन या लॉकडाउन जैसी परिस्थिति में रह रहे हैं। दुनियाभर में लोगों ने डीप फ्रीजर में सामान भर दिया है, ताकि हालात ज्यादा खराब होने के समय यह सामान काम आए। इस सामान में ज्यादातर खाने-पीने का सामन हैं, कोल्ड ड्रिंक से लेकर ड्रिंक तक। गार्जियन के अनुसार हम सामान्य रूप से फ्रिज और डीप फ्रीजर को सुरक्षित मानते हैं। मगर अब अमेरिकन सोसाइटी ऑफ माइक्रोबायोलॉजी ने वर्ष 2010 में सार्स वायरस के ऊपर किए गए शोध के आधार पर एक चेतावनी जारी की है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
शाक्य बौद्ध समाज द्वारा 23 लाख मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए गए !