कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में वृद्धि को देख आवश्यक कदम उठाए गए ।
VON NEWS: राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए सरकार द्वारा कोविड-19 से बचाव एवं नियंत्रण हेतु आवश्यक संसाधनों को निरंतर बढ़ाया गया है राज्य स्तर पर कोविड-19 संक्रमण पर निगरानी के लिए संचालित हो रहे वार रूम से प्राप्त जानकारी को लेकर अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं मिशन निदेशक एनएचएम श्री युगल किशोर पंत ने बताया कि आई सुलेशन वार्ड की संख्या से लेकर मास्क तक सभी संसाधनों को बढ़ाया गया है !
श्री पंत ने बताया कि राज्य में संदिग्ध कोविड-19 संक्रमित के लिए 23 नए आइसोलेशन वार्ड आज बनाए गए और अब कुल 1681 Isolation तैयार कर दिए गए हैं जबकि 823 Isolation Bed विभिन्न अस्पतालों में पूर्व से ही तैयार किए गए हैं पॉजिटिव केस के बढ़ाने के कारण 45 नई Quarantine फैसिलिटी तैयार की गई है जिनमें 1359 बैड दिए गए हैं इस प्रकार 457 Quarantine फैसिलिटी में 15089 Quarantine बेड उपलब्ध कराए गए हैं !
अपर सचिव श्री पंत ने पीपी की तथा मास्क के बारे में भी की गई अतिरिक्त उपलब्धता की जानकारी दी जिसके अनुसार 2168 अतिरिक्त पीपी की क्रय कर लिए गए हैं और अब उत्तराखंड के पास 8548 पी ० पी ० ई ० किट उपलब्ध है
चिकित्सकों के लिए 2001 एन 95 मास्क क्रय कर लिए गए हैं जिसके उपरांत 29999 एन – मस्क विभिन्न जिलों में उपलब्ध है
3- हेयर मास्क की संख्या में भी वृद्धि की गई है जिसके अंतर्गत 54461 मास्क्रे कर लिए गए हैं और अब कोविड-19 संक्रमण से नियंत्रण के लिए 623338 ट्रिपल लेयर मास्क उपलब्ध करा दिए गए हैं !
कोविड-19 संक्रमण के बचाव एवं नियंत्रण के दौरान चिकित्सकों एवं स्टाफ नर्स आदि अतिरिक्त मानव संसाधन को देखते हुए चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा अध्ययन मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन कक्षाओं को आज से आरंभ कर दिया है ताकि उनकी पढ़ाई समय पर पूर्ण हो सके और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें कोविड-19 संक्रमण से नियंत्रण के लिए उपयोग में लिया जा सके चिकित्सा शिक्षक ने निदेशक भी श्री युगल किशोर पंत ने बताया कि यही सुविधा नर्सिंग प्रशिक्षण के छात्र छात्राओं के लिए भी आरंभ की जा रही है
Covid-19 संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण के दौरान घर-घर जाकर जागरूकता एवं कांटैक्ट ट्रेसिंग के कार्य में लगी हुई आशा कार्यकत्रियों की सुरक्षा के बारे में जानकारी देते हुए मिशन निदेशक एनएचएम श्री युगल किशोर पंत ने बताया कि आशाओं को परिचय पत्र दिए गए हैं तथा सभी सीएमओ को निर्देश दिए गए हैं कि वह आशाओं को मास्क उपलब्ध कराएं तथा ग्राम स्वच्छता समिति के सदस्यों के साथ ही उन्हें कांटैक्ट ट्रेसिंग के लिए भेजें ताकि आशाओं को किसी भी प्रकार की और सुरक्षात्मक स्थिति का सामना ना करना पड़े !
राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के बारे में आज की स्थिति की जानकारी मीडिया को देते हुए अपर सचिव स्वास्थ्य श्री युगल किशोर पंत ने बताया कि 45415 लोगों को घर पर फैसिलिटी एवं Quarantine कर दिया गया है जबकि आज 110 सैंपल जांच हुए भेजे गए और सभी नेगेटिव है !
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
शत्रुध्न सिन्हा को ख़ूब पसंद आयी ‘पति पत्नी और वो