जबरदस्त एक्शन में दिखे क्रिस हेम्सवर्थ !

VON NEWS: क्रिस हेम्सवर्थ की फ़िल्म एक्सट्रेक्शन का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। एवेंजर्स फ़िल्मों में थॉर का किरदार निभाने वाले क्रिस जबरदस्त एक्शन करते नज़र आ रहे हैं। नेटफ्लिक्स ओरिजिनल फ़िल्म ‘एक्सट्रेक्शन’ का लंबे समय से इंतज़ार था। भारत और साउथ एशिया में शूट की गई इस मूवी में कई भारतीय एक्टर हैं। थॉर से लौहा लेने का काम रणदीप हुड्डा कर रहे हैं। यह फ़िल्म 24 अप्रैल को रिलीज़ होगी।

Extraction Trailer: जबरदस्त एक्शन में दिखे क्रिस हेम्सवर्थ, पंकज त्रिपाठी बने डॉन

क्या है ट्रेलर में-

ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन है। ट्रेलर नाम एक आदमी है, जो अलग-अलग प्रोजेक्ट्स पर काम करता है। भारत और बंग्लादेश के ड्रग्स के बड़े माफिया आमने-सामने हैं। एक का बेटा किडनैप हो जाता है। अब ट्रेलर को उसे छुड़ाने का काम मिलता है। उसके सामने कई समस्याएं हैं। पुलिस और आम लोग उसका पीछा कर रहे हैं। उसके सामने दो विकल्प है। पहला- वह उस बच्चे को मरने के लिए छोड़ दे। दूसरा- सबसे लड़कर वह उसे बचाए।

ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है। वहीं, ख़ास बात है कि ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी और रणदीप हुड्डा भी नज़र आते हैं। पंकज त्रिपाठी ड्रग्स माफिया का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, रुद्राक्ष जयसवाल भी अहम भूमिका में नज़र आ रहे हैं।

VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी  व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक  श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:

शत्रुध्न सिन्हा को ख़ूब पसंद आयी ‘पति पत्नी और वो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button