मई में फ़िल्मों की रिलीज़ पर संकट !
VON NEWS: कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए देश में चल रहे लॉक़डाउन की वजह से अप्रैल में कई फ़िल्मों की रिलीज़ पहले ही टल चुकी है, अब मई महीने में आने वाली फ़िल्मों पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं।देश में कोविड 19 संक्रमण के मामलों की संख्या चार हज़ार के आंकड़े को पार कर चुकी है। लॉकडाउन की समय सीमा वैसे तो 14 अप्रैल को पूरी हो रही है, मगर मौजूदा हालात को देखते हुए माना जा रहा है कि इसका असर आगे भी रहने की सम्भावना है।
एक मई को वरुण धवन और सारा अली ख़ान की फ़िल्म कुली नं. 1 रिलीज़ होने वाली है। मगर, अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि यह फ़िल्म आगे खिसकाई जा सकती है। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स फ़िल्म को जून या जुलाई में ले जा सकते हैं। हालांकि अंतिम फ़ैसला मौजूदा परिस्थितियों के नियंत्रण में आने के बाद ही लिया जाएगा। रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि मेकर्स इस बारे में कोई फ़ैसला तब ही करेंगे, जब स्थिति सामान्य हो जाएगी।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: