रेखा रिसेप्शन पार्टी में पहुंचीं छोटी बहन के साथ
नई दिल्ली ,VON NEWS: बॉलीवुड की “सदाबहार एक्ट्रेस रेखा” जिस भी इवेंट में शिरकत करती हैं वहां मौजूद हर किसी की नजरें उन्हीं पर टिक जाती हैं। वह हमेशा ही अपने फैशन और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। आज भी रेखा के फैंस उनके स्टाइल को कॉपी करना पसंद करते हैं। वह लंबे समय से फिल्मों से भले ही दूर हों लेकिन वह अक्सर इवेंट में जरूर नजर आती हैं।
ये कहना गलत नहीं होगा कि रेखा काफी सोशल हैं। आए दिन रेखा की कई लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। हाल ही में रेखा की कुछ नई तस्वीरें और “वीडियो सोशल” प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे हैं। इन तस्वीरों में रेखा के साथ उनकी बहन भी नजर आईं जो लुक में काफी हद तक रेखा की तरह नजर आ रही थीं।
एक्ट्रेस रेखा हाल ही में रिक्कू राकेश नाथ की बेटी दक्षिणा नाथ की वेडिंग रिसेप्शन में शामिल हुईं। यह वेडिंग रिसेप्शन मुंबई में हुआ। रिसेप्शन में रेखा के साथ उनकी छोटी बहन राधा उस्मान सईद भी पहुंची।
रिसेप्शन से सामने आए वीडियो में रेखा और उनकी बहन राधा एक का स्टाइल एक जैसा दिख रहा है। इन दोनों बहने के स्टाइल और ब्यूटी देखकर वहीं मौजूद सभी हैरान रह गए। दोनों ने लगभग एक जैसा ही लुक अपनाया था।
यह भी पढ़े
लव आजकल के बाद नई एक्शन फ़िल्म की तैयारी में जुटे कार्तिक आर्यन