सेंसेक्स में 2027 अंकों का उछाल
नई दिल्ली,VON NEWS: मंगलवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी गई। बीएसई का सेंसेक्स दोपहर के 01:50 बजे 2026.76 अंकों (7.35%) के साथ 29,617.71 पर कारोबार कर रहा था, वहीं, एनएसई का निफ्टी 568.60 (7.03%) फीसद की तेजी के साथ 8,652.40 पर कारोबार करता देखा गया। निफ्टी के 50 शेयरों में से 48 शेयर हरे निशान और 2 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स सुबह 1,258.07 अंक यानी 4.56 फीसद की बढ़त के साथ 28,849.02 अंकों पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, एनएसई के निफ्टी में भी 4.7 फीसद यानी 210.25 अंकों का उछाल देखा गया और यह 8,464.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
निफ्टी के जिन शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखी गई उनमें इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं। सेंसेक्स में शामिल सभी 30 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।
प्री-ओपनिंग सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 1,307.41 अंकों के उछाल के साथ 28,898.36 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में 4.74 फीसद की तेजी देखी जा रही थी। एनएसई का निफ्टी भी प्री-ओपनिंग सेशन में 8400 के ऊपर कारोबार करता नजर आया।
सुबह आठ बजे के आसपास सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर SGX Nifty 1.81 फीसद यानी 151 अंकों की बढ़त के साथ 8,479.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। एसजीएक्स निफ्टी के सकारात्मक रुझानों से उम्मीद की जा रही है कि भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ खुलेंगे।
एशियाई बाजारों की बात करें तो जापान का निक्केई 225 18,794.42 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया और इसमें 1.17 फीसद का उछाल देखा गया। हैंग सेंग, ताइवान वेटेड, कोस्पी, शंघाई कंपोजिट और स्ट्रेट टाइम्स सभी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: 2 जमातियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज