30 अप्रैल तक बंद रहेंगे स्कूल और सभी शिक्षण संस्थान
शिलोंग,VON NEWS: मेघालय में सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे, वहीं MGNREGA गतिविधियों गांवों में फिर से शुरू करने की इजाजत दे दी गई है। मेघालय सरकार ने घोषणा की है कि राज्य में सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे जबकि MGNREGA गतिविधियों को गांवों में फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी गई है। इसके अलावा सरकार ने बीडीओ के वेतन और सामग्री घटकों के भुगतान के लिए 534.6573 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दे दी है।
मेघालय के डिप्टी सीएम प्रेस्टोन टिनसोंग (Prestone Tynsong) ने बताया कि राज्य सरकार दिहाड़ी मजदूरों की वित्तीय सहायता कर रही है। सरकार दैनिक मजदूरों और छोटे व्यापारियों की मुख्यमंत्री राहत कोष की राशि से मदद कर रही है। इसके जरिए मजदूरों को 700 रुपये प्रति हफ्ते तक की राशि दी जा रही है। बता दें कि देश में कोरोना वायरस को फैलने से बचाने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर दिया गया
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: लॉकडाउन के बीच अदा शर्मा ने शेयर की ऐसी तस्वीरें