जमात से लौटे 04 व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण के संदिग्ध के दृष्टिगत रानीखेत में क्वारेनटाईन किया
अल्मोड़ा VON NEWS: जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि विगत दिनों निजामुद्दीन मरकत नई दिल्ली में तबलीकी जमात से लौटे 04 व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण के संदिग्ध के दृष्टिगत रानीखेत में क्वारेनटाईन किया गया था। उन्होंने बताया कि चारों के सैम्पल जांच हेतु हल्द्वानी भेजे गये थे जिसमें से 03 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव व 01 संदिग्ध व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी हैं। कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति को अल्मोड़ा बेस चिकित्सालय में स्थित कोरोना चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहाॅ चिकित्सकों की देखरेख में उसका उपचार किया जा रहा हैं। फिलहाल व्यक्ति में बुखार, खांसी व सांस लेने में दिक्कत आदि के लक्षण नही है।
जिला अधिकारी ने बताया कि उक्त कोरोना संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये लोगों की पहचान कान्टेक्ट ट्रेसिंग के माध्यम से कराते हुये उसके सम्पर्क में आये सभी 16 लोगो को रानीखेत में क्वारेनटाईन कराते हुये उनके सैम्पल जाॅच हेतु सुषीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी भेज दिये गये है। उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के निवास क्षेत्र रानीखेत स्थित सुदामापूरी, जामा मस्जिद कालोनी, खुरेषीयन काॅलोनी के 06 प्रवेष-निकास द्वार को प्रषासन व पुलिस द्वारा सील कर दिया गया है उक्त क्षेत्र से कोई व्यक्ति बिना अनुमति के अन्दर एवं बाहर न जा सकेगा। उन्होने बताया कि उक्त क्षेत्र में लगभग 120 परिवार निवास कर रहे है जिस हेतु कन्टेन्मेन्ट रणनीति के अन्तर्गत 03 मेडिकल टीम प्रतिदिन निवासरत लोगों की मेडिकल जाॅच करेंगी।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
100 भूतपूर्व सैनिकों ने कोरोना के दौरान प्रशासन को मदद पहुंचाने के लिए हाथ बढाये