COVID 19: एक्ट्रेस ज़ोया मोरानी का टेस्ट पॉज़िटिव !
VON NEWS: बॉलीवुड प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी और एक्ट्रेस ज़ोया मोरानी का कोविड 19 टेस्ट पॉज़िटिव आया है। पिछले कुछ दिनों से उनमें कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिख रहे थे। ज़ोया की बहन शज़ा का टेस्ट पहले ही पॉज़िटिव आ चुका है। ज़ोया को फ़िलहाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उन्हें कोविड 19 के लिए आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक़ जोया ने बातचीत में ख़ुद पॉज़िटिव होने की पुष्टि की है। बॉम्बे टाइम्स को दिये गये बयान के अनुसार, ज़ोया ने कहा- ”मेरा टेस्ट पॉज़िटिव आया है। मुझे कोविड 19 पॉज़िटिव मरीज़ों के लिए आइसोलेशन आईसीयू वॉर्ड में रखा गया है।”
करीम मोरानी जाने-माने प्रोड्यूसर हैं और शाह रुख़ ख़ान के क़रीबी दोस्तों में गिने जाते हैं। ज़ोया ने रेड चिलीज़ की फ़िल्म ऑल्वेज़ कभी-कभी से डेब्यू किया था, जिसमें उनके अपोज़िट अली फ़ज़ल थे। ज़ोया मोरानी, बॉलीवुड से दूसरा कोविड 19 पॉज़िटिव केस हैं। इससे पहले कनिका कपूर पॉज़िटिव आयी थीं और 20 दिनों तक लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें आज ही डिस्चार्ज किया गया है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: