COVID-19 से गर्भवति महिलाओं को कितना है ख़तरा :सच जानें !
नई दिल्ली VON NEWS: लाइफस्टाइल VON NEWS: कोरोनो वायरस महामारी ने दुनिया के लगभग सभी हिस्सों में चिंता और दहशत पैदा कर दी है, लेकिन बुज़ुर्गों, मधुमेह और हृदय की समस्याओं, धूम्रपान करने वाले लोगों और गर्भवती महिलाओं को COVID-19 के लिए उच्च जोखिम वाली श्रेणी में रखा गया है।
दुनिया भर के डॉक्टरों ने यही सलाह दी है कि ये लोग अतिरिक्त एतियात बरतें क्योंकि मृत्यु दर रुझान बताते हैं कि दिल के मरीज़, डायबिटिक, गर्भवति महिलाएं आदि इस वायरल संक्रमण के सबसे ज़्यादा शिकार हो रहे हैं।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
कुपवाडा में आंतकियों से मुठभेड़ में उत्तराखण्ड के दो जवान शहीद