उत्तराखंड पुलिस ने जारी किया संदिग्धों की पहचान के लिए हेल्पलाईन नंबर
DEHRADUN VON NEWS: अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड की आम जन से अपील यदि आपको कोई ऐसा संदिग्ध व्यक्ति प्रतीत होता है, जो तबलीगी जमात में गया हो और उसने अपने आप को प्रशासन और पुलिस के सामने प्रस्तुत नहीं किया है या छिपा हुआ है या खुला घूम रहा है। ऐसे व्यक्ति की सूचना हमारी कोविड-19 हेल्पलाइन नम्बर 0135 2722100 पर दें। ऐसे व्यक्तियों का भी हम सत्यापन करेंगे।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: