लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां Coronavirus से मौत पर क्लेम देने में आनाकानी नहीं कर पाएंगी:
मुंबई,VON NEWS: अगर आपने किसी तरह का लाइफ इंश्योरेंस करवाया है तो यह आपके लिए काम की खबर है। दरअसल, कोरोनावायरस की वजह से होने वाली मौत को लेकर मिलने वाली क्लेम रिक्वेस्ट को इंश्योरेंस कंपनियां प्रोसेस करेंगी। लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर से जुड़े संगठन ने कहा है कि कोविड-19 से मौत से जुड़े क्लेम में ‘फोर्स मेजर’ क्लॉज लागू नहीं होगा। यह एक ऐसा क्लॉज होता है जब प्राकृतिक आपदा, दंगे, महामारी या युद्ध जैसी स्थिति में इंश्योरेंस कंपनियां क्लेम को खारिज कर देती हैं। लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल ने कहा है कि निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की इंश्योरेंस कंपनियां कोरोना की वजह से मौत को लेकर मिलने वाले क्लेम को प्रोसेस करेंगी।
लाइफ इंश्योरेंस हर घर की जरूरत
काउंसिल के महासचिव एस एन भट्टाचार्य ने कहा, ”कोविड-19 महामारी की वजह से वैश्विक और स्थानीय स्तर पर पड़े असर से हर घर में लाइफ इंश्योरेंस बुनियादी जरूरत बन गई है। इंडस्ट्री लॉकडाउन की वजह से पॉलिसीहोल्डर्स को होने वाली दिक्कत को कम करने के लिए हर तरह के उपाय कर रही है।”
कंपनियां ग्राहकों की सुविधा के लिए उठा रहीं कदम
काउंसिल ने कहा कि ग्राहक कोविड-19 को लेकर अपने इंश्योरेंस कंपनियों से संपर्क साध रहे थे, जिसके बाद यह स्पष्टीकरण जारी किया गया है। काउंसिल की ओर से जारी बयान में ग्राहकों से किसी भी तरह की फर्जी सूचना पर यकीन नहीं करने की अपील की गई है। संगठन ने कहा कि लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां इन मुश्किल परिस्थितियों में इंश्योरेंस होल्डर्स के साथ खड़ी हैं।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।