प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग मंत्रिमंडल की बैठक जारी:
नई दिल्ली,VON NEWS: कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए सोमवार को केंद्रीय कैबिनेट (Union Cabinet) की बैठक का आयोजन वीडियो कांफ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए कराया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक जारी है। पहली बार यह बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आयोजित कराई गई है।
राष्ट्रीय राजधानी स्थित 7 लोक कल्याण मार्ग (7 Lok Kalyan Marg) में 25 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई थी जिसमें ‘सोशल डिस्टेंसिंग (COVID-19)’ को फॉलो किया गया। बैठक में कुर्सियां दूर-दूर लगाई गई थी तेजी से फैलते कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को जरूरी बताते हुए पिछले माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Modi) ने पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन का ऐलान किया था जो 14 अप्रैल तक जारी रहेगा।
देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि बीमारी के संक्रमण के चेन को रोकने के लिए यह जरूरी है और एक्सपर्ट का कहना है कि इसके लिए कम से कम 21 दिन चाहिए।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: वडोदरा में 62 वर्षीय महिला की मौत,