वडोदरा में 62 वर्षीय महिला की मौत,
VON NEWS: गुजरात के वडोदरा में 62 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस (COVID-19) से मौत हो गई। महिला हाल ही में श्रीलंका से लौटी थी। जिले में मरने वालों की संख्या दो हो गई है। यहां अभी 6 लोगों का इलाज जारी है और चार मरीज ठीक हो गए हैं। जिला कलेक्टर शालिनी अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी है।
भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से मरने वालों की संख्या 100 से ज्यादा हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 9 बजे जारी किए गए आंकड़े के अनुसार देश में अब तक 109 लोगों की मौत हो गई है। वहीं अब तक 4,067 मामले सामने आ गए हैं। 3,666 का इलाज चल रहा है। 291 लोग ठीक हो गए हैं। पिछले 12 घंटे में 490 मामले बढ़े हैं।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: 10वीं और 12वीं के प्रश्न-पत्र, चैप्टर में बदलाव!