10वीं और 12वीं के प्रश्न-पत्र, चैप्टर में बदलाव!
नई दिल्ली,VON NEWS: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने नये सत्र 2020-21 के लिए 10वीं और 12वीं के प्रश्न-पत्र पैटर्न में बदलाव किया है। अब 10वीं और 12वीं, दोनो ही बोर्ड परीक्षा स्तरों के प्रश्न-पत्रों में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की संख्या 10 फीसदी के बजाय अब 20 फीसदी होगी। वहीं, सीनियर सकेंड्री के जीव विज्ञान के पेपर के कुल प्रश्नों में से 10 फीसदी प्रश्न केस स्टडी से सम्बन्धित होंगे।
बता दें कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में वस्तुनिष्ठ प्रश्न इसी वर्ष से शुरु किये गये हैं जिसमें प्रश्न का उत्तर दिये गये विकल्पों में से चुनना होता है। ऑब्जेक्टिव टाइप के अतिरिक्त पेपर में शॉर्ट-आंसर और लाँग आंसर क्वेश्चंस होते हैं।
वहीं, बोर्ड ने विभिन्न विषयों के चैप्टरों में भी बदलाव किये गये हैं। सकेंड्री स्तर पर रसायन विज्ञान के सॉलिड स्टेट चैप्टर में पी ब्लॉक के 15 ग्रुप टॉपिक्स 11वीं स्टैंडर्ड से हटाकर 12वीं में रखा गया है।
दूसरी ओर, सीबीएसई ने हाल ही में 1 अप्रैल 2020 को एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए सकेंड्री लेवल पर मैथ के सिलेबस में अप्लाईड मैथमेटिक्स (Applied Mathematics) का एक नया इलेक्टिव जोड़ दिया है
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: 30 देशों ने भारत से मांगी क्लोरोक्वीन दवाएं: