हरियाणा की हजार पंचायतों को Sanitation Budget का इंतजार
चंडीगढ़,VON NEWS: हरियाणा में कोरोना के चलते पंचायतों में सैनिटाइजेशन (स्वच्छता) का बजट नहीं पहुंच पाया है। प्रत्येक पंचायत को करीब 20 हजार रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। कई पंचायतों के पास बजट पहुंच गया तो कुछ ने अपने स्तर पर Coronavirus COVID-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सेनेटाइजेशन का इंतजाम कर लिया। करीब एक हजार पंचायतें ऐसी हैं, जिन्हें अभी बजट की दरकार है और उनके बजट की मंजूरी संबंधी फाइल वित्त विभाग में अटकी हुई है।
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पंचायत एवं विकास मंत्री हैं, जबकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास वित्त मंत्रालय है। हरियाणा सरकार ने कहा था कि जिन ग्राम पंचायतों के पास अपने साधन नहीं हैं, वह पड़ोसी गांवों से मशीनें तथा अन्य साधन किराये पर लेकर अपने गांव को सेनीटाइज करें।
साढे छह हजार ग्राम पंचायतों में से ज्यादातर ने अपने स्तर पर यह अभियान शुरू कर दिया है। में एक हजार ग्राम पंचायतें ऐसी हैं, जिनके पास सैनिटाइजेशन के लिए बजट नहीं है। करीब एक सप्ताह से यह फाइल मंजूरी के लिए अटकी हुई है। विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल का कहना है कि कई जगह पहला चरण पूरा हो चुका है। कई जगहों पर दूसरा चरण भी शुरू हो चुका है। बजट की किसी प्रकार से कोई कमी नहीं है।
निदेशक ने पंचायत कर्मचारियों को बुलाया दफ्तर, एसीएस ने बदले आदेश
हरियाणा में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन के बावजूद कर्मचारियों को कार्यालय में उपस्थित होने को लेकर विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा जारी आदेश ने कर्मचारियों में गफलत पैदा कर दी। विभाग के एसीएस सुधीर राजपाल को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए रविवार को ही नया आदेश जारी कर स्थिति स्पष्ट की। राज्य में पिछले करीब एक सप्ताह से सरकारी दफ्तर बंद हैं और ज्यादातर विभागों के कर्मचारी घर से ही काम कर रहे हैं।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: सेंट्रल रेलवे में डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ की भर्ती