‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी शाज़ा हुईं कोरोना वायरस की शिकार!
नई दिल्ली,VON NEWS: बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने केबाद बाद अब बॉलीवुड के गलियारे से एक और शख्स के कोरोना संक्रमित होने की खबर आ रही है। स्पॉटब्वॉय में छपी खबर के मुताबिक शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी शाज़ा भी इस वायरस की शिकार हो गई हैं। शाज़ा के हालिया टेस्ट में उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
स्पॉटब्वॉय से बातचीत में बीएमसी अधिकारी रेणु हंसराज ने शाज़ा की रिपोर्ट्स को कन्फर्म किया साथ ही बताया कि उनका मोरानी का पूरा घर लॉकडाउन कर दिया गया है। इस घर में 9 लोग साथ रहते हैं अब उन सबका भी कोरोना वायरस टेस्ट किया जाएगा। प्रोड्यूसर करीम ने बताया कि शाज़िया को रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पूरा परिवार शॉक में है। प्रोड्यूसर ने कहा, शाज़िया न तो कहीं बाहर गईं और ना ही विदेश से आए किसी व्यक्ति के संपर्क में आईं। ऐसे में उनका कोरोना वायरस का शिकार होने काफी चौंकाने वाला है। इस हैरान हैं कि उन्हें ये कैसे हुआ।
आपको बता दें कि शाज़ा दूसरी ऐसी पर्सनेलिटी हैं जो इस वायरस की शिकार हुई हैं। उनसे पहले बॉलिवुड सिंगर कनिका कपूर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। कनिका का लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
दुनियाभर में महामारी बना कोरोना वायरस भारत में पूरी तरह पैर पसार चुका है। भारत में इससे संक्रमित मरीज़ों की संख्या 3,577 के पार जा चुकी है और लगातार बढ़ ही रही है। वहीं 83 लोगों की मौत हो चुकी है। आम इंसान से लेकर सेलेब्स तक कोई भी इसकी चपेट में आ सकता है। इसीलिए बार-बार ये सलाह दी जा रही है कि अपने घर में ही रहें, केवल जरूरी सामान लेने ही बाहर जाएं।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: नक्सलियों के लिए गोली चलाने वाला लक्खा बना रहा मास्क!