पीटरसन ने बताया IPL 2020 का प्लान,
नई दिल्ली,VON NEWS: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें एडिशन का आयोजन कब कराया जा सकता है। इसको लेकर तमाम फैंस में उत्सुकता है। कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 15 अप्रैल तक टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला लिया था। इस वक्त भारत में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है और यह 14 अप्रैल को खत्म होगा। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने बताया कि आईपीएल को कब कराया जा सकता है।
केविन पीटरसन ने आईपीएल के मैचों का प्रसारण करने वाले चैनल स्टार स्पोर्ट्स के नए शो क्रिकेट कनेक्टेड पर टूर्नामेंट को लेकर काफी बातें की। उन्होंने आईपीएल के आयोजन पर चर्चा करते हुए कहा, “मानता हूं कि जुलाई या अगस्त इसको लेकर काफी जल्दी होगा लेकिन मैं इस बात पर सच में विश्वास रखता हूं कि आईपीएल को होना चाहिए। मेरा तो यह मानना है कि इससे क्रिकेट के नए सीजन की शुरुआत होनी चाहिए।”
‘ऐसी स्थिति में आईपीएल को कराने के क्या तरीके हो सकते हैं इस उन्होंने कहा, “यह एक बेहद ही छोटा टूर्नामेंट रहेगा जो तीन आयोजन स्थल पर कराया जा सकता है। जिससे हमें यह भी आश्वासन मिलेगा की हम पूरी तरह से सकुशल और सुरक्षित हैं। मुझे नहीं लगता है ऐसी स्थिति में दर्शकों को खतरे में डाला जा सकता है। मेरा मानना ही फैंस को समझना चाहिए इस वक्त तो वो कोई लाइव मैच नहीं देख सकते हैँ। हां वो कोई लाइव मैच नहीं देख पाएंगे क्योंकि यह उनके बेहतर भविष्य के लिए सही है।”
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: कोरोना के चलते मोदी सरकार कृषि क्षेत्र पर मेहरबान