Airtel ने यूजर्स को दिया तोहफा
VON NEWS: Airtel और CuriosityStream ने पार्टनरशिप की घोषणा करते हुए कहा है कि अब से भारत में Airtel के DTH प्लेटफॉर्म पर CuriosityStream का कंटेंट भी दिखाया जाएगा। Bharti Airtel ने एक फ्री टू एयर चैनल पेश किया है जिसपर CuriosityStream की सीरीज और मूवीज उपलब्ध कराई जा रही हैं। यह Airtel के चैनल नंबर 419 पर उपलब्ध कराया गया है। सबसे पहले इसे Airtel Xstream ऐप पर उपलब्ध कराया गया था। लेकिन अब इसे कंपनी के DTH प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध करा दिया गया है।
जानें क्या है CuriosityStream? यह एक ग्लोबल इंडीपेंडेंट फैक्चुअल मीडिया कंपनी है जो वीडियो-ऑन-डिमांड स्ट्रीमिंग सर्विस उपलब्ध कराती है। इसमें खासतौर से विज्ञान, प्रकृति, इतिहास, प्रौद्योगिकी, समाज और जीवन शैली के बारे में सीरीज और डॉक्यूमेंट्रीज उपलब्ध कराई जाती हैं। इसे वर्ष 2015 में 18 मार्च को लॉन्च किया गया था। इसे Discovery चैनल के फाउंडर John Hendricks ने लॉन्च किया था।
हमने इस चैनल की उपलब्धता खुद चैक की तो Airtel के चैनल नंबर 419 पर CuriosityStream एक्टिव है। इसमें यूजर्स को एक्सक्लूसिव सीरीज और फीचर्स दिखाए जाएंगे जिसमें Breakthrough, Stephen Hawking’s Favorite Places, Butterfly Effect: Gandhi-The Force of Willpower, David Attenborough’s Light on Earth, Asia’s Monarchies: Nepal और Age of Big Cats जैसे शामिल है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
बॉलीवुड में बनीं ‘रामायण’ तो कौन बन सकता है राम-सीता और रावण