सब्जी के ट्रक में रुद्रप्रयाग से आ रहे 18 पकडे गए ।

DEHRADUN NEWS:सतपुली के चेक पोस्ट पर चैकिंग के दौरान जनपद रुद्रप्रयाग से आ रहे सब्जी के ट्रक संख्या UP 20 T- 1168 में सब्जी के क्रेटों के पीछे छिपाकर 18 लोगों को ले जाते हुए पकड़ा गया। लॉक डाउन, (धारा 144 सीआरपीसी) का उल्लंघन करने पर अभियुक्तों के विरुद्घ थाना सतपुली पर मु0अ0सं0- 01/2020, धारा 188 भादवि0 पंजीकृत कर ट्रक संख्या UP 20 T- 1168 को MV Act के अन्तर्गत सीज किया गया।

1. अमन कुमार (उम्र-18 वर्ष) पुत्र पवन कुमार निवासी चन्दाताल पो0 मेऊवाला थाना पटेलनगर देहरादून

2. जावेद (उम्र-22 वर्ष) पुत्र उस्मान निवासी खेडी सिकोपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार

3. आमिर (उम्र-24 वर्ष) पुत्र नानू निवासी खेडी सिकोपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार

4. आरिफ (उम्र-18 वर्ष) पुत्र अयूब निवासी टाण्डा मानसिंह थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर उ0प्र0

5. बिलाल (उम्र- 20 वर्ष) पुत्र क्यूम निवासी फतेहपुर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0

6. इन्तजार (उम्र-19 वर्ष) पुत्र इस्माइल निवासी फतेहपुर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0

7. कादिर (उम्र-23 वर्ष) पुत्र निशाद निवासी फतेहपुर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0

8. इनायत (उम्र-22 वर्ष) पुत्र सलीम निवासी मंजपुर थाना बेहट जिला सहारनपुर उ0प्र0

9. शरी अहमद (उम्र- 54 वर्ष) पुत्र रफीक अहमद मूल निवासी हवेली तल्ला नजीबाबाद जिला बिजनौर उ0प्र0 (अदनान एवं सानिका वारिसान)

10. इमत्यान (उम्र-21 वर्ष) पुत्र अब्दुल रहमान निवासी हरबजवाला पटेलनगर जनपद देहरादून

11. जुम्मेद (उम्र-22 वर्ष) पुत्र अब्दुल रहमान निवासी मुगलबजरा देहात कोतवाली सहारनपुर उ0प्र0

12. दानिश (उम्र-18 वर्ष) पुत्र फैजान निवासी मुगलबजरा देहात कोतवाली सहारनपुर उ0प्र0

13. सिकन्दर (उम्र- 28 वर्ष) पुत्र युनूस निवासी नैहटौर जिला बिजनौर उ0प्र0

14. मुन्जरीन (उम्र- 35 वर्ष) पुत्र रफीक निवाली कलेडी पोस्ट धनसैली थाना धनसैली नजीबाबाद जिला बिजनौर उ0प्र0

15. संजय कुमार (उम्र-32 वर्ष) पुत्र बाबूराम निवासी महावतपुर पिलोच थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उ0प्र0

16. अदनान (उम्र-16 वर्ष) पुत्र शरीफ निवासी हवेली तल्ला नजीबाबाद जिला बिजनौर उ0प्र0 (नाबालिग)

17. सानिका (उम्र-13 वर्ष) पुत्री शरीफ निवासी हवेली तल्ला नजीबाबाद जिला बिजनौर उ0प्र0 (नाबालिग)

18. सुहेत (उम्र-17 वर्ष) पुत्र फैजान निवासी मुगलमंजरा थाना देहात कोतवाली सहारनपुर उ0प्र0 (नाबालिग)

VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी  व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक  श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:

दून अस्पताल में खाने को लेकर कोरोना संदिग्ध जमातियों का हंगामा पढ़िए पूरी खबर !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button