डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी पर भी कोरोना की चोट,
न्यूयॉर्क,VON NEWS: अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के परिवार की कंपनी पर भी कोरोना वायरस की चोट पड़ी है। ट्रंप ऑर्गनाइजेशन ने कर्जदाताओं से धन के भुगतान के लिए अतिरिक्त समय मांगा है। कहा है कि कोरोना जनित बीमारी का कारोबार पर असर पड़ा है। भविष्य की योजनाएं प्रभावित हुई हैं। इसलिए उसे ऋण चुकाने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाए। कंपनी ने यह बात ड्यूशे बैंक और कुछ अन्य कर्जदाताओं से कही है।
ट्रंप की कंपनी का कारोबार दोनों बेटों के कंधों पर
कंपनी ने भुगतान के लिए ड्यूशे बैंक से मांगा अतिरिक्त समय
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक ट्रंप ऑर्गनाइजेशन ने अपने सबसे बड़े कर्जदाता ड्यूशे बैंक से इस बाबत मार्च में संपर्क किया है। कंपनी बकाया की वापसी के लिए अतिरिक्त समय चाहती है। इस बारे में पूछे जाने पर ट्रंप के बेटे और कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष एरिक ट्रंप ने कहा, इन दिनों सभी लोग मिल-जुलकर कार्य कर रहे हैं। किराएदार और जायदाद स्वामी मिलकर कार्य करते हैं। जायदाद स्वामी बैंकों के साथ मिलकर कार्य करते हैं। पूरी दुनिया एक-दूसरे से मिलकर कार्य करती है।
हम कोविड-19 महामारी से लड़ रहे हैं
इसी तरह से हम कोविड-19 महामारी से लड़ रहे हैं। एरिक ने साफ किया है कि हम साथ मिलकर कार्य करने की शर्तो में कोई बदलाव नहीं करने जा रहे। ट्रंप ऑर्गनाइजेशन का मुख्य कारोबार जायदाद विकसित करने का है, लेकिन वह अन्य लोगों की संपत्ति किराए पर लेकर भी उसके व्यावसायिक इस्तेमाल का कारोबार भी करती है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: अफवाहों पर नहीं दें ध्यान, WHO ने कहा- हवा से नहीं फैलता है कोरोना,