केदारनाथ पैदल मार्ग से हटाई जा रही है बर्फ,
रुद्रप्रयाग,VON NEWS: केदारनाथ पैदल मार्ग पर बर्फ हटाने का कार्य जारी है। 150 से अधिक मजदूर कड़ाके की ठंड में बर्फ हटा रहे हैं। छानी कैंप तक बर्फ हटा दी गई है, अब चार किमी पैदल मार्ग से बर्फ हटाई जानी शेष है। आगामी 15 अप्रैल तक गौरीकुंड से केदारनाथ तक पैदल मार्ग पर आवाजाही सुचारू होने की उम्मीद है।
आगामी 29 अप्रैल से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा को लेकर केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का काम जारी है। वुड स्टोन कंपनी के मजदूरों द्वारा रास्ते की बर्फ हटाते हुए छानी कैंप तक आवाजाही सुचारू कर दी गई है।
हालांकि, कई बार मौसम खराब होने व बर्फबारी होने से बर्फ हटाने के कार्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीते फरवरी माह के अंतिम सप्ताह से केदारनाथ पैदल मार्ग में बर्फ हटाने का काम शुरू किया गया था, जो मार्च के शुरूआत में बर्फबारी अधिक होने के कारण सभी मजदूर वापस गौरीकुंड लोट आए थे, लेकिन फिर मौसम ठीक होने के बाद बर्फ हटाने का कार्य फिर से शुरू किया गया है। गौरीकुंड से रामबाड़ा तक जिला आपदा प्रबंधन की लोनिवि शाखा द्वारा छह किमी तक आवाजाही सुचारू की गई थी।
भीमबल से केदारनाथ तक वुडस्टोन कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा बर्फ हटाने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें लिनचोली से आगे छानी कैंप तक बर्फ हटा दी गई है। यहां से केदारनाथ मात्र चार किमी दूर है। 12 किमी पैदल मार्ग पर आवाजाही सुचारू हो गई है। वुड स्टोन के करीब 150 मजदूरों द्वारा बर्फ हटाने का काम कर रहे हैं।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: सीएम योगी आदित्यनाथ एक क्लिक से आई चेहरों पर मुस्कान