Lockdown के बीच शुरू हुआ सनी लियोनी का ये नया शो,
नई दिल्ली,VON NEWS: कोरोनो वायरस के चलते आज पूरा विश्व में हंगामा मचा हुआ है। कोरोना वायरस के चलते न जानें कितने लोगों की जान चलती गई है। सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी कोरोना के मरीजों की संख्या कम होने के बजाए इसके आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। इसके बढ़ते मामले को देखते हुए और लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन कर दिया गया है।
ऐसे में किसी को भी अपने घर ने बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। वहीं अब सोशल मीडिया ही एक ऐसा जरिया है जिससे सभी एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। वहीं स्टार्स भी इसी के जरिए अपने फैंस से जुड़े हुए हैं। वहीं अब बॉलीवुड की हॉट एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस सनी लियोनी ने लॉकडाउन के बीच इंस्टाग्राम पर अपने चैट शो की शुरुआत की। इस बात की जानकारी खुद सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है।
एक्ट्रेस सनी लियोनी के इस शो का नाम ‘लॉकडाउन विद सनी’ है। ‘लॉकडाउन विद सनी’ शो का पोस्टर सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस शो में सनी लियोनी को कई हस्तियों के साथ बातचीत करते हुए देखा जाएगा।
आपको बात दें सनी के शो ‘लॉकडाउन विद सनी’ में उनके साथ बॉलीवुड के फेमस फोटोग्राफर डब्बू रतनानी और मंदाना करीमी भी शामिल हैं। पहले एपिसोड के लिए उन्होंने यूट्यूब सेंसेशन अनीशा दीक्षित को अपने ऑनलाइन मेहमान के रूप में बुलाएंगी।
‘लॉकडाउन विद सनी’ शो के पोस्टर को शेयर करते हुए सनी ने कहा, ‘इंस्टा पर हमारे प्रशंसकों और लोगों के साथ मस्ती करने का यह आइडिया मेरा था। यह ऑनलाइन मेहमानों के साथ हल्की फुल्की बातचीत पर आधारित मजेदार चैट शो है।’
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: