24 घंटे में 44 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, इनमें 42 तब्लीगी जमात में शामिल होकर लौटे थे

लखनऊ.VON NEWS: तब्लीगी जमात के चलते उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस (कोविड-19) से संक्रमण के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में अब तक 172 संक्रमित मिल चुके हैं। गुरुवार शाम छह बजे से शुक्रवार दोपहर 1 बजे तक 44 लोगों को की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी विस्तृत रिपोर्ट शाम को स्वास्थ्य  विभाग के प्रमुख सचिव देंगे। लेकिन, जो रिपोर्ट अभी सामने आई है उसमें इन 44 लोगों में 42 वह लोग हैं जो दिल्ली में तब्लीगी जमात कार्यक्रम में शिरकत करके लौटे हैं।

पिछले 24 घंटे में 44 नए केस सामने आए

राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 44 नए केस मिले हैं। 34 टेस्ट किंज जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की लैब पॉजिटिव पाए गए हैं। केजीएमयू के आइसोलेशन वार्ड के इंचार्ज डॉक्टर सुधीर सिंह ने बताया- इनमें कानपुर के 6, आगरा के 8, बलरामपुर के 12, आजमगढ़ के 4, प्रतापगढ़ का एक, हरदोई के 2 व शाहजहांपुर का एक मरीज है। इसके अलावा बाकी 10 टेस्ट राज्य की अलग-अलग लैब में हुए, इनमें कोरोना का संक्रमण पाया गया है।

गाजियाबाद में जमातियों के इलाज में अब नहीं तैनात होंगी महिला कर्मी
एमएमजी असपताल में छह जमातियों को क्वारैंटाइन किया गया था। जमातियों ने अस्पताल के कर्मचारियों के साथ अभद्रता की और नर्सों के सामने ही कपड़े उतार दिए। अश्लील इशारे किए जाने का भी आरोप हैं। इसके बाद वहां से हटाकर जमातियों को राज कुमार गोयल इंस्टीटयूट में क्वारैंटाइन किया गया। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। अस्पताल के सीएमएस डॉ. रविंद्र राणा ने इस बाबत एसएसपी कलानिधि नैथानी से शिकायत की थी। अब योगी सरकार ने निर्णय लिया है कि, तब्लीगी जमात के लोगों के इलाज में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और महिला पुलिसकर्मियों को तैनात नहीं किया जाएगा।

गाजियाबाद की घटना पर सीएम नाराज

गाजियाबाद में एमएमजी अस्पताल में जमातियों द्वारा पैरामेडिकल स्टॉफ के साथ गलत व्यवहार के मामले में योगी सरकार ने सख्ती दिखाई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- ये ना कानून को मानेंगे, न व्यवस्था को मानेंगे, ये मानवता के दुश्मन हैं। इन्होंने महिला स्वास्थ्यकर्मियों के साथ जो किया है, वह जघन्य अपराध है। इन पर रासुका (एनएसए) लगाया जा रहा है। हम इन्हें छोड़ेंगे नहीं।

VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी  व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक  श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: सीवान में चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की दूसरी जांच रिपोर्ट आई निगेटिव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button