स्वस्थ समझने की गलती न करें, जांच जरूर कराएं

नई दिल्ली, VON NEWS: लॉकडाउन और शारीरिक दूरी बनाए रखने के लगातार सलाह के बावजूद कुछ लोगों की गलतियों से कोरोना वायरस का संक्रमण जिस तेजी से फैल रहा है, वह चिंताजनक है। ऐसे में मेडिकल कांउसिल ऑफ इंडिया के पूर्व सदस्य और जम्मू मेडिकल कॉलेज के मेडिसीन विभाग के विभागाध्यक्ष रहे डॉ. अनिल महाजन की सलाह काफी अहम हो जाती है।

आवागमन ठीक नहीं जहां हैं, वहीं पर रहें। कहीं जाना, खुद के साथ दूसरों को भी मुसीबत में डालना है। भीड़ में निकलना कोरोना को मोल लेना होगा। कई बार लोग समझ लेते हैं कि वह तो सुरक्षित हैं, ऐसी गलती न करें। संक्रमण चेन को तोड़ कर ही इसे खत्म किया जा सकता है।

ट्रैवल हिस्ट्री न छिपाएं देश में यह बीमारी अभी तक उन लोगों के कारण फैली है, जिन्होंने विदेश से आने की जानकारी छिपाई और यहां-वहां घूमते रहे। सबसे पहले उनके नजदीकी लोग संक्रमित हुए। अगर किसी का इम्यून सिस्टम अच्छा है, उसमें बीमारी के लक्षण देर से नजर आते हैं, लेकिन इस दौरान वह दूसरों को संक्रमित करता रहता है। संपर्क में आए लोगों की जांच कराएं और खुद को क्वारंटाइन में रखें।

जांच का नहीं विकल्प : अगर आपको जुकाम या बुखार है, सांस लेने में परेशानी है तो तुरंत जांच करानी चाहिए। फ्लू और कोरोना वायरस के लक्षणों में कोई विशेष अंतर नहीं है। यह संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल रहा है। अगर सभी लोग जांच कराएंगे तो कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है।

मुंह, नाक व आंखों को न छुएं : मास्क सबके लिए आवश्यक नहीं। अगर खांसी-बुखार हो तो मॉस्क पहनना चाहिए। हाथ धोने के लिए साबुन ही बेहतर है। किसी भी साबुन से बीस सेकेंड तक अच्छी तरह से हाथ धोएं। सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे जरूरी है कि अपने मुंह, नाक और आंखों को न छुएं। इससे संक्रमण फैल सकता है। जरूरी हो तभी जाएं अस्पताल कुछ लोग छोटी सी बात पर अस्पताल पहुंच जाते हैं। इससे बचें। डॉक्टर से फोन पर सलाह लें। अगर बीमारी गंभीर है, तभी अस्पताल जाएं। पूरी एहतियात बरतें। मॉस्क अवश्य पहनें। अगर कोई साथ जा रहा है तो वह भी मास्क पहने।

अफवाहों पर विश्वास न करें अभी इसकी कोई दवा नहीं बनी है। इसीलिए अफवाहों पर विश्वास न करें और डॉक्टर की सलाह के बगैर कोई दवा न लें। खाने में पौष्टिक आहार लें। अपनी प्रतिरोधिक शक्ति को बढ़ाएं। इससे भी संक्रमण की आशंका कम हो सकती है।

VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी  व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक  श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:

राजस्थान में आज 14 नए केस देश में कुल 2300 से ज्यादा मामले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button