लॉकडाउन के दौरान शराब बेच रहा था पूरा परिवार
रुड़की, VON NEWS: गोल भट्टा में लॉकडाउन का उल्लंघन कर शराब बेच रहे एक ही परिवार के मां-बेटे समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनमें तीसरी आरोपित महिला की पुत्रवधु है। इनके कब्जे से शराब के 237 पव्वे बरामद किए गए हैं। महिला का एक बेटा फरार हो गया। पुलिस ने इनके खिलाफ आबकारी एक्ट और लॉकडाउन का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज किया है।
सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के गोल भट्टा में एक महिला परिवार के साथ शराब बेच रही है। इस शिकायत पर पुलिस ने गोल भट़्टा में छापा मारा। एक महिला गली में ही अपने बेटे और पुत्रवधु के साथ मिलकर शराब बेच रही थी। पुलिस के आते ही शराब खरीद रहे लोग तो वहां से फरार हो गए।
शराब तस्कर बन रही पुलिस की चुनौती
लॉकडाउन में शराब तस्कर पुलिस के लिए चुनौती बन रहे है। पिछले कुछ समय से शहर से लेकर देहात तक लोग पुलिस की आंखों में धूल झोंककर शराब की तस्करी करने में लगे हैं। पिछले कुछ समय में अवैध शराब पकड़े जाने के कई मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस ने कई जगह तो घरों के अंदर से कार्रवाई की है। कई जगह पर पुलिस सड़क पर लोगों को शराब के साथ पकड़ चुकी है।
मंगलवार को पुलिस ने गंगनहर क्षेत्र से अवैध शराब पकड़ी थी। वहीं भगवानपुर के किशनपुर गांव में भी पुलिस ने महिला को शराब बेचते पकड़ा था। बुधवार को कुंजा बहादरपुर में दो लोग शराब बेचते पकड़े गए थे। वहीं झबरेड़ा पुलिस ने भी अवैध शराब बेचते पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया था। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि शराब बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
महिलाओं के जन-धन खातों में आज से जमा होगी 500 रुपये की पहली किस्त