लॉकडाउन में पैदा हुए जुड़वा बच्चे, मां ने नाम रख दिया ‘Corona’ और ‘Covid’
रायपुर, VON NEWS: कोरोना वायरस के खतरे से जहां पूरी दुनिया लड़ रही है, कोरोना वायरस का नाम सुनते की लोगों में डर पैदा हो जाता है। वहीं, छत्तीसगढ़ के एक कपल ने लॉकडाउन के बीच पैदा हुए अपने जुड़वा बच्चों का नाम ‘कोरोना’ और ‘कोविड’ रख दिया है।
27 मार्च को आंबेडकर अस्पताल में एक महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। जिसमें से एक लड़का और दूसरी लड़की है। लोगों के मन से कोरोना वायरस की दहशत को कम करने के लिए उन्होंने बच्चों का नाम कोरोना और कोविड रख दिया। उन्होंने कहा कि यह नाम उन्हें लॉकडाउन के दौरान हुई कठिनाइयों के बारे में याद दिलाएंगे।
हालांकि, परिवार ने कहा कि वे बाद में अपने बच्चों का नाम बदल सकते हैं। नवजात बच्चों की 27 वर्षीय मां प्रीति ने कहा कि मुझे जुड़वा बच्चों का अशीर्वाद मिला है। लॉकडाउन की वजह से डिलीवरी के दौरान हुई कठिनाइयों को मैं और मेरे पति यादगार बनाना चाहते थे। इसलिए हमने लड़के का नाम कोविद और लड़की का नाम कोरोना रखा है।
मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला यह दंपति राज्य की राजधानी के पुरनी बस्ती इलाके में किराए के मकान में रहता है। प्रीति ने कहा कि 26 मार्च की देर रात मुझे अचानक तेज दर्द हुआ और किसी तरह मेरे पति ने 102 महतारी एक्सप्रेस सेवा के तहत संचालित एक एम्बुलेंस की व्यवस्था की। लॉकडाउन के कारण सड़कों पर वाहनों की आवाजाही की अनुमति नहीं थी। हमें कई जगहों पर पुलिस ने रोक, लेकिन उन्होंने मेरी हालत को देखते हुए हमें जाने दिया। मैं सोच रही थी कि आधी रात को अस्पताल में क्या होगा, लेकिन सौभाग्य से डॉक्टर और अन्य कर्मचारी बहुत सहयोगी थे। लॉकडाउन की वजह से मेरे रिश्तेदार भी अस्पताल नहीं पहुंच सके।
जुड़वा बच्चों का जन्म डॉ. बीआर अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल में हुआ था। अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ), शुभ्रा सिंह ने कहा कि मां और नवजात शिशुओं को हाल ही में छुट्टी दे दी गई थी और वे स्वास्थ्य हैं। उन्होंने बताया कि जैसे ही वर्मा अपने पति के साथ अस्पताल पहुंची, उसका सीजेरियन करने की व्यवस्था की गई क्योंकि यह एक जटिल मामला था। उनके आने के 45 मिनट के भीतर सफलतापूर्वक डिलीवरी हो गई थी। सिंह ने कहा कि कोविद और कोरोना के नाम की वजह से जुड़वां बच्चे अस्पताल में आकर्षण का केंद्र बन गए थे।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
महिलाओं के जन-धन खातों में आज से जमा होगी 500 रुपये की पहली किस्त