प्रत्युषा के पिता को आज भी इंसाफ़ का इंतज़ार
नई दिल्ली,VON NEWS; ‘बालिका वधू’ फेम टीवी एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी की मौत की खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया था। बेहद ही कम उम्र में प्रत्युषा इस दुनिया को छोड़कर चली गई थीं। उनके जाने के बाद उनकी फैमिली की जिंदगी मानों थम सी गई है। प्रत्युषा ने 1 अप्रेल, 2016 को सुसाइट कर लिया था। 1 तारीख को उनकी चौथी डेथ एनिवर्सरी थी। प्रत्युषा के माता-पिता आज भी मुंबई के कांदिवली में रहते हैं। उनका मानना है कि उसने सुसाइड नहीं किया था। आज भी वह बेटी के लिए इंसाफ की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
प्रत्युषा के पिता शंकर बनर्जी ने स्पॉटबॉय से बातचीत में प्रत्युषा को लेकर कई सारी बातें की हैं। उन्होंने स्पॉटबॉय संग इंटरव्यू में कहा, ‘सच्चाई तो ये है कि लॉकडाउन की वजह से अपनी बेटी की तस्वीर पर चढ़ाने के लिए किसी माला या फूल का इंतजाम नहीं कर पाया। बड़ी मुश्किल से मैंने कुछ फूल जुटाए और खुद ही उसकी तस्वीर पर चढ़ाने के लिए माला तैयार की।’
शंकर बनर्जी ने आगे कहा, ‘उन्हें आज भी इस बात की सबसे ज्यादा तकलीफ है कि प्रत्युषा के मामले में अभी ट्रायल की शुरुआत नहीं हुई है।’ वहीं जब उनके पिता से ये पूछा गया कि क्या वह प्रत्युषा के ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह से मिले थे? इस पर उन्होंने कहा, ‘मैंने उसे दिंडोशी कोर्ट में देखा था। हमें देखकर उसका चेहरा बदल गया था, पसीना-पसीना हो गया। वो कोर्ट में आया और अगली डेट लेकर चला गया।’
इसके साथ ही शंकर बनर्जी ने कहा, ‘आज भी मेरी बेटी के दोस्त हमसे फोन पर बात करते हैं। सोशल मीडिया के जरिए भी मैं उनसे जुड़ा हुआ हूं। लेकिन सच कहूं तो हमारा सब कुछ लुट गया। हमरे पास अब सिवाए मेरी बेटी की यादों के अब कुछ नहीं बचा। अब तो हमें बस इंसाफ की उम्मीद है। वो मिल जाए हमें बस।’
बता दें कि प्रत्युषा बनर्जी की मौत 4 साल पहले हुई थी। उनका शव मुंबई के फ्लैट में पाया गया था। वहीं उनके ब्वॉयफ्रेंड ने उसे सुसाइड बताया था। पुलिस ने जांच की और फिलहाल मामला कोर्ट में है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
दीपिका पादुकोण ने की ऐसी हरकत एक्टर बोले-‘मैं तुझे देख लूंगा’