कोरोनावायरस के बाद की परिस्थितियों के लिए तैयार रहें कर्मचारी:
नई दिल्ली, VON NEWS: ऑटो दिग्गज महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कोरोना महामारी को अब तक का सबसे बड़ा संकट बताया है। महिंद्रा ने अपने दो लाख से अधिक कर्मचारियों को गुरुवार को एक पत्र लिखा। इसमें उन्होंने कर्मचारियों को लॉकडाउन की इस अवधि का उपयोग व्यक्तिगत और पेशेवर जिंदगी के ढंग के पुनरावलोकन में करने की सलाह दी है। उनके मुताबिक यह पुनरावलोकन उन्हें कोरोना-पश्चात दौर की पेशेवर गतिविधियों में के लिए तैयार करने में बड़ी भूमिका निभाएगा।
महिंद्रा के मुताबिक 12 वर्ष पहले की वैश्विक आर्थिक मंदी के दौरान भी उन्होंने कर्मचारियों से यही कहा था कि तत्कालीन वक्त स्वावलोकन के माध्यम से नई शुरुआत करने, नयापन लाने और नए जोश से भविष्य में उतरने के लिए खुद को तैयार करने का है। उनका कहना था कि 21 दिनों का यह लॉकडाउन एक सुनहरा मौका है, जब नए विचार और इनोवेशन के बारे में सोचा जा सकता है और संकट की इस घड़ी का अवसर के रूप में उपयोग किया जा सकता है। यह वक्त भविष्य के लिए बड़े सपने देखने और जब वह वक्त सामने आए तो उसे साकार करने का है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
मुंबई के धारावी में डॉक्टर में कोरोना की पुष्टि