चैन से सोने के लिए अपनाएं ये टिप्स
नई दिल्ली,VON NEWS:कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश भर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है। लोग सख्ती से लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं और अपने घरों में बंद है। हालांकि, लॉकडाउन से आम जन जीवन पर व्यापक और बुरा असर पड़ा है। इस वायरस के डर से लोगों की नींद और चैन उड़ गई है जिससे लोगों में अनिद्रा की समस्या दिन व दिन बढ़ती जा रही है। इससे कई अन्य बीमारियों का भी खतरा बढ़ गया है जिसमें बैचनी, घबराहट और तनाव प्रमुख हैं। इसके साथ ही कम सोने से इम्यून सिस्टम भी प्रभावित होता है। अगर आप भी लॉक डाउन में अनिद्रा से परेशान हैं तो इन टिप्स को अपनाकर चैन से सो सकते हैं।
टाइम टेबल मेंटेन करें
अंग्रेज़ी में एक कहावत है कि जल्दी सोएंगे तो जल्दी उठेंगे। जिसका पालन सभी को करना चाहिए। चाहे आपको सुबह कहीं जल्दी जाना हो या नहीं, समय पर उठने से शरीर के साथ दिमाग भी चुस्त रहता है। इसके लिए आप एक टाइम टेबल बना लें और हर रोज़ एक सही समय पर सोएं और समय से उठ जाएं। जब आप इस नियम का पालन करते हैं तो आप समय पर ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर लेते हैं। इससे आपकी मानसिक स्थिति बेहतर होती है और आपको अनिद्रा की समस्या में बहुत आराम मिलता है।
हेल्दी डाइट लें
अगर आप स्वस्थ रहकर पूरी नींद लेना चाहते हैं तो आपको अपने खाने पर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है। कैफीन युक्त चीज़ें जैसे चाय और कॉफी न लें या कम से कम सेवन करें। खासकर शाम में 6 बजे के बाद तो बिल्कुल न पिएं। रात में हल्का डिनर लें। एक बार जब डिनर कर लें तो उसके बाद ज़्यादा देर तक न उठे रहें। इससे आपकी नींद खराब हो सकती है।
रोज़ाना एक्सरसाइज़ करें
इसके लिए आप अपने दिनचर्या में योग और कार्डियो जैसी एक्सरसाइज़ को जोड़ सकते हैं। इससे आपको काफी सहायता मिलेगी। आप चाहे तो सुबह और शाम दोनों समय योग और एक्सरसाइज़ कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको रात में बेहतर नींद आएगी।
लॉकडाउन में सभी अपने-अपने घरों में बंद है। इस समय आप पार्क या गार्डन में नहीं जा सकते हैं। ऐसे में आप अपनी बालकनी में मेडिटेशन कर सकते हैं। ऐसा कहा जाता है कि मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए हमें कुछ पल प्रकृति के साथ ज़रूर गुज़ारना चाहिए। इसके लिए सुबह और शाम के समय ध्यान की मुद्रा में बैठकर प्रकृति के करीब रहना चाहिए। ऐसा करना आपके लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होगा और आपको मानसिक विकारों से मुक्ति मिलेगी। साथ ही अच्छी नींद भी आएगी।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
मुंबई के धारावी में डॉक्टर में कोरोना की पुष्टि