बेरोजगार श्रमिकों के लिए पिथौरागढ़ जिले में खुलेंगे अन्नपूर्णा सेंटर,
पिथौरागढ़,VON NEWS: कोरोना संकट के दौरान जिले की वित्तीय सेहत बनी रहे इसके लिए कई फैसले प्रशासन ने लिए हैं। बैंकों की कार्य अवधि सीमा बढ़ाई गई है। ग्रामीण क्षेत्र की बैंक शाखाओं में रोस्टर सिस्टम लागू किया जाएगा। निर्माण कार्य बंद होने से बेरोजगार हुए श्रमिकों को अन्नपूर्णा सेंटर से खाद्यान्न मुहैया कराया जाएगा।
जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने गुरुवार को बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में लीड बैंक अधिकारी प्रवीण गब्र्याल ने बताया कि जिले में कैश का कोई संकट नहीं है। अगले दो माह के लिए जिले में पर्याप्त कैश उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने कहा कि अब बैंक प्रात: आठ बजे से अपराह्न एक बजे तक खुलेंगे। बैंक कर्मियों को घर लौटने के लिए अपराह्न तीन बजे तक का समय दिया जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्रों की बैंक शाखाओं के लिए रोस्टर तैयार करने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अलग-अलग गांव के लोगों के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित किया जाए और लोगों को पहले ही टोकन वितरित कर दिए जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में लेन देन के लिए बीसी को सक्रिय करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कहा बैंक के भीतर निर्धारित संख्या में ही लोगों का प्रवेश दिया जाए। उन्होंने बताया कि जिले में वर्तमान में 17 राहत शिविर खोले गए हैं जिनमें 1352 व्यक्तियों को रखा गया है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: